गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मायावती समेत कई बड़े नेताओं ने किया मतदान, देखें तस्वीरें
मालिनी अवस्थी ने भी यूपी में आज मतदान किया. आज के बाद दो और चरणों के चुनाव बच जाएंगे. ये चुनाव 12 और 19 मई को होंगे. मतों की गिनती 23 मई को होगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के हजारीबाग से कैंडिडेट जयंत सिन्हा के पिता यशवंत सिन्हा ने भी मताधिकार का प्रयोग किया. उनकी तबीयत आजकल थोड़ी खराब चल रही है.
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर राजस्थान के जयपुर ग्रामीण से बीजेपी कैंडिडेट हैं. उन्होंने भी आज यहां परिवार के साथ वोट किया.
आज देश में पांचवें चरण में मतदान करने के लिए मतदाता सुबह से ही उत्साह के साथ मतदान केंन्द्रों पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी मतदान किया. यहां देखें वोट करने आए नेताओं और सेलिब्रिटी की तस्वीरें.
मायावती ने भी लखनऊ में आज मतदान किया. यहां इस बार ये दिलचस्प हुआ कि मायावती ने गठबंधन के कारण बीएसपी कैंडिडेट की अनुपस्थिति में एसपी कैंडिडेट पूनम सिन्हा के लिए मतदान किया!
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने भी आज हजारीबाग में मतदान किया. वह यहां से बीजेपी कैंडिडेट हैं.