तीसरा चरण: राजनेताओं समेत इन बड़ी शख्सियतों ने आज डाला वोट, देखें तस्वीरें
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने असम के दिसपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने मतदान केंद्र संख्या 37 डी पर अपना वोट डाला.
13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 117 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. अब तक के वोटिंग प्रतिशत पर नजर दौड़ाएं तो पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 52 प्रतिशत वोट पड़े हैं. असम में 46.61 प्रतिशत, बिहार में 37.05 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 42.97 प्रतिशत, दादर नागर हवेली में 37.20 प्रतिशत, दमन द्वी में 42.99 प्रतिशत. गोवा में 45.72 प्रतिशत, गुजरात में 39.36 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 9.63 प्रतिशत, कर्नाटक में 36.74 प्रतिशत, केरल में 39.60 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 31.99 प्रतिशत, ओडिशा में 32.82 प्रतिशत, त्रिपुरा में 44.64 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 29.76 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.
केरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम के उम्मीदवार शशि थरूर ने शहर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनके खिलाफ तिरुवनंतपुरम में बीजेपी के राजसेकरन और एलडीएफ के सी दिवाकरन चुनावी मैदान में हैं.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पत्नी सुलक्षणा सावंत ने मतदान केंद्र नं 47 पर वोट डाला.
तीसरे चरण में आज कई बड़े राजनेताओं ने वोट डाले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में अपना वोट डाला और उसके बाद मीडिया से बात करते हुए पहली बार बने वोटरों से जमकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने वोट की ताकत को बताते हुए कहा कि आतंकवाद का शस्त्र IED होता है और लोकतंत्र की ताकत VID होती है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के गुलबर्गा के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने मतदान केंद्र संख्या 119 पर अपना वोट डाला.
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने सुरेंद्रनगर निर्वाचन क्षेत्र में बूथ संख्या 252/355 पर अपना वोट डाला.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने तीसरे चरण के मतदान में दुर्ग में मतदान केंद्र संख्या 55 पर अपना वोट डाला.
वित्त मंत्री और बीजेपी नेता अरुण जेटली ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि में वोट डालने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की तस्वीर.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. उन्होंने वोट करने के बाद विक्ट्री साइन दिखाया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी ने अहमदाबाद के शाहपुर हिंदी स्कूल में डाला वोट. गुजरात की सभी 26 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पोलिंग बूथ पर पहुंचे आडवाणी को चारों ओर से मीडियाकर्मियों ने घेर लिया. लेकिन आडवाणी बिना कुछ कहे वोट डालने पहुंच गए. आडवाणी की उम्र 91 साल है.