भारत-पाक तनाव: पाकिस्तान में आतंकी कैंपों को उड़ाने के पुख्ता सबूत हैं-सेना
Background
भारत पाकिस्तान में तनातनी के बीच पाकिस्तान की लगातार फजीहत हो रही है. अमेरिका ब्रिटेन और फ्रांस ने पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले जैश ए मोहम्मद को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र में दे दिया है. मसूद अजहर की संपत्ति को भी ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है. इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को फिर लताड़ लगाई. अमेरिका ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में किए वादों के मुताबिक पाकिस्तान अपनी धरती को आतंकियों की पनाहगाह नहीं बनने दे. अमेरिका ने साफ शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान ऐसे आतंकी संगठनों की फंडिंग पर भी रोक लगाए. इन सब के बीच इमरान खान का शांति और बातचीत वाला ड्रामा जारी है.
Source: IOCL





















