GFX: आज फिर बढ़ीं कीमतें, जानें आपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव?
आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 89.54 रुपए प्रति लीटर और 78.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुच गया है. कल यानी 17 सितंबर को मुंबई में पेट्रोल 89.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 78.33 रुपए प्रति लीटर थी. हैरानी की बात है कि महाराष्ट्र के 13 शहरों में पेट्रोल 90 रुपए के पार पहुंच गया है.
देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के ही परभणी जिले में मिल रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 91.29 रुपए देने पड़ रहे हैं. वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है. यहां लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए सिर्फ 70.70 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं.
पेट्रोल-डीजल के मोर्चे पर राहत की उम्मीद लगाए बैठी जनता को आज एक बार फिर झटका लगा है. लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों में आज भी इजाफा हुआ है. पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 9 पैसे महंगा हुआ है. बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.16 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है. वहीं, डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर हो गया है. कल यानी 17 अगस्त को दिल्ली में पेट्रोल 82.06 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.78 रुपए प्रति लीटर था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वित्त मंत्रालय के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित कई अधिकारी भी शामिल थे.
इस बैठक के बाद वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के संकेतों से इनकार कर दिया. पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम किए जाने के सवाल के बाद उन्होंने कहा कि ये एक आंतरिक समीक्षा बैठक थी और इसमें ऐसे किसी विषय पर बात नहीं हुई.