अपने दम पर सरकार बनाने की ओर बढ़ी बीजेपी, जश्न में डूबे कार्यकर्ता
2019 में जब देश एक और आम चुनाव की ओर बढ़ेगा तब एक तरफ जहां बीजेपी के पास पीएम मोदी का नेतृत्व होगा, वहीं कांग्रेस के पास राहुल का वो नेतृत्व होगा जिसकी दूसरी पहचान हार बन गई है. ऐसे में यहां से तो नतीज़े यही दिखाई दे रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने में सफल होगी. लेकिन एक सच ये भी है कि राजनीति अनिश्चितताओं का दूसरा नाम है और 2019 तक देश की तमाम नदियों में बहुत पानी बहना बाकी है.
कांग्रेस नेतृत्व को लेकर अब भी भ्रम बरकरार है. पार्टी बिना गांधी परिवार के राजनीति करने को तैयार नहीं है और इसी की वजह से वो ये वहम भी देती है कि वो ऐसा करने में भी सझम नहीं है.
वहीं राहुल गांधी को लेकर भी एक बात साबित हो गई कि पद मिलने से किसी के जीवन में कोई व्यापक बदलाव नहीं होता. राहुल जब पार्टी के उपाअध्यक्ष थे तब भी धड़ल्ले से चुनाव हार रहे थे और अब जब पार्टी पार्टी अध्यक्ष बन गए हैं तब भी उनकी हारने की आदत में कोई बदलाव नहीं आया है.
चुनाव के नतीजों से एक बात और साफ हो गई कि पीएम नरेंद्र मोदी की लहर ना सिर्फ बरकरार है बल्कि ये देशव्यापी भी है.
कर्नाटक चुनाव के वोटों की गिनती से एक बात साफ लग रही है कि बीजेपी सरकार बनाने में सफल होगी. वोटों की गिनती के हिसाब से पार्टी जीत की ओर जाती दिख रही है और ये जानकर कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं. उनके जश्न की ये तस्वीरें आई हैं.
वहीं कांग्रेस ने लिंगायत, झंडा, मंदिर, दलित, हिंदी-कन्नड़, नॉर्थ-साउथ जैसे तमाम कार्ड खेले, लेकिन पार्टी का कोई कार्ड उसके काम नहीं आया.
आपको बता दें कि राज्य में हुए चुनाव में पार्टी ने दागी छवि के येदियुरप्पा को फिर से वापस लिया और उन्हें आगे रखकर चुनाव लड़ा, जिसकी वजह से ऐसा लग रहा था कि पार्टी को नुकसान होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.