अलविदा 'अम्मा' : राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
जयललिता की करीबी शशिकला ने अंतिम संस्कार की पारंपरिक विधियों को निभाया.
सेना के तीनों अंगो ने जयललिता को राजकीय सम्मान दिया.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जयललिता को अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी.
तमिलनाडु के सीएम पन्नीरसेल्वम और राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने जयललिता को अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी.
मरीना बीच पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम जमा था.
जयललिता का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.
जयललिता के निधन पर पूरा तमिलनाडु मातम में है, हर तरफ शोक की लहर है. देश ने एक बड़ा नेता खो दिया है. 75 दिन अस्पताल में रहने के बाद जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में आखिरी सांस ली. जयललिता के पार्थिव शरीर को मरीना बीच पर उनके राजनीतिक गुरू एमजी रामचंद्रन की समाधि के पास दफनाया गया...
मरीना बीच पर एमजीआर की समाधि के पास जयललिता के शव को चंदन की लकड़ी के ताबूत में रख कर बंद किया गया. इसके बाद ताबूत को धीरे धीरे जमीन में दफनाया गया.
आगे देखिए तस्वीरें...
बता दें कि जयललिता का सोमवार रात 11.30 बजे निधन हो गया था. इसके बाद पूरे तमिलनाडु में शोक की लहर दौड़ गई.
धर्म, जाति और उम्र की सीमाओं से परे लोग बड़ी संख्या में अपनी प्यारी और श्रद्धेय नेता जे जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे.