उरी के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला, ब्लास्ट की ये तस्वीरें आपका दिल दहला देंगी
रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे ने कहा है कि 2016 और उरी के बाद ये सबसे बड़ा आतंकी हमला है.
जैश-ए-मोहम्मद ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. जिस आतंकी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम दिया है, उसकी तस्वीर जारी कर दी गई है. आतंकी आदिल अहमद ने ये हमला किया है. उसकी तस्वीर पर जैश-ए-मोहम्मद लिखा हुआ है.
जम्मू-कश्मीर में साल 2019 का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है. पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ की गाड़ी पर हमला हुआ है और खबरों के मुताबिक सेना के 18 जवान शहीद हो गए हैं. आतंकियों ने सीआरपीएफ की गाड़ी को आईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. बस में 20 से 25 जवान मौजूद थे. इन जवानों को श्रीनगर से पुलवामा ले जाया जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की 2 बसें थी और इनके आगे सुरक्षा वाहन भी चल रहे थे.
जम्मू-श्रीनगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर ये हमला हुआ है और पिछले कुछ दिनों में हुए आतंकी हमले में ये सबसे बड़ा हमला है.
सीआरपीएफ की 54वीं, 179वीं और 34वीं बटालियन पर ये हमला हुआ है और इस काफिले में करीब 2500 जवानों का काफिला जा रहा था. जानकारी के मुताबिक फिदायीन हमले के बाद ग्रेनेड हमला किया गया और फायरिंग की गई.
इस काफिले में सीएरपीएफ की 3 बटालियन एक साथ जा रही थीं और 3 बजकर 37 मिनट पर ये हमला हुआ. लातू मोड़ पर ये हमला हुआ है.
जैश-ए-मोहम्मद ने दावा किया है कि ये एक फिदायीन हमला था. 2004 के बाद से जम्मू-कश्मीर में फिदायीन हमला नहीं हुआ था. खबरों के मुताबिक एक छोटी गाड़ी में फिदायीन हमलावर बैठा हुआ था और गाड़ी विस्फोटकों से भरी हुई थी.