लद्दाख में बर्फबारी के बीच ITBP जवानों ने जलाए दीये, रक्षा मंत्री ने परिजनों को दिया गिफ्ट
दीवाली से पहले जवानों के परिजनों को गिफ्ट देते हुए दिखीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण.
खारदुंग ला में ITBP के जवानों ने जलाए दीये.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पिछले चार साल से हर साल सीमा पर जवानों के साथ यह प्रकाश पर्व मनाते रहे हैं.
इस क्षेत्र में माइनस 25 डिग्री तक तापमान नीचे गिर जाता है. हिमवीर कहे जाने वाले आईटीबीपी के जवान अग्रिम चौकियों पर हर्षोल्लास के साथ दीवाली मना रहे हैं.
दीवाली की पूर्व संध्या पर आईटीबीपी के जवानों ने खारदुंग ला लद्दाख में दीये जलाकर देश को शुभकामनाएं दी. 18 हजार फीट ऊपर खारदुंग ला में हाल ही में हुई बर्फबारी हुई, इसके बाद भी जवानों ने प्रकाश पर्व पर दीये जलाये और देश को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. बर्फबारी की वजह से इस समय इस दर्रे पर आम लोंगो नहीं जा पा रहे हैं लेकिन जवानों ने वहां 1 से 1.5 फ़ीट बिछी बर्फ की चादर पर दीये जलाए और देश की समृद्धि की कामना की. इस मौके पर कई जवान मौजूद थे.