रेलवे की अनूठी पहलः इन पोस्टर्स के जरिए लोगों से कहा- ''जिंदगी मौत ना बन जाए, संभालो यारों''
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल की घटनाओं को देखते हुए युवाओं से अपील की है कि वे रेल पटरियों के पास सेल्फी लेने ये परहेज करें. रेलमंत्री की ओर से यह अपील ऐसे समय आयी है जब कुछ दिन पहले ही हैदराबाद निवासी 22 साल के एक युवक को रेल पटरी पर सेल्फी लेने की कोशिश में गंभीर चोटें लगीं. इसके साथ ही रेल मंत्री ने रेल पटरियों पर उन कामों को भी नहीं करने की अपील की है जो कि उनके लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं.
वीडियो में युवक रेल की पटरी पर खड़े होकर अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहा है जबकि उसके पीछे से एक ट्रेन आती दिखायी दे रही है.
(All Picture Credit- Indian Railway)
रेलवे की ओर से जारी किए गए पोस्टर में बॉलीवुड के गाने ‘‘जिंदगी मौत ना बन जाये, संभालो यारों’’ का जिक्र भी किया गया है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक रेल पटरी पर सेल्फी लेते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया.
रेल मंत्री ने कहा, ‘‘आप सभी देश का भविष्य हैं और मेरी अपील है कि आप अपना जीवन खतरे में डालने से परहेज करें और रेल पटरियों के पास सावधानी बरतें.’’