तस्वीरें: फौलादी इरादे के हैं चिनूक सीएच-47 हेलीकॉप्टर, पहाड़ी इलाकों में सेना के लिए बनेंगे वरदान
भारत ने साल 2015 में अमेरिका से कुल 15 चिनूक हेलीकॉप्टर्स का सौदा किया था. इसी के तहत अभी 4 हेलीकॉप्टर की डिलेवरी की गई है.
अमेरिका का हेवीलिफ्ट चिनूक सीएच-47 हेलीकॉप्टर आज भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल हो गया. फैलादी इरादे और आसमान में आगे भारतीय वायुसेना का परचम लहराने वाले इस हेलीकॉप्टर की देखें तस्वीरें.
चिनूक हेलीकॉप्टर 25 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. इससे दुर्गम पहाड़ी इलाकों में सेना तक पहुंच आसान और तेजी से हो सकेगी.
वर्तमान में कुल 4 चिनूक हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना में शामिल किए गए हैं. ऐसे 11 और हेलीकॉप्टर इंडियन एयरफोर्स को मिलेंगे.
चिनूक हेलीकॉप्टर की सबसे खास बात ये है कि इसकी मदद से दुर्गम इलाकों में भी सेना को हथियार और गोला-बारूद पहुंचाया जा सकेगा.
यह पहली बार हो रहा है कि भारतीय वायुसेना की एक स्कॉवड्रन में अमेरिकी और रूसी हेलीकॉप्टर एक साथ उड़ेंगे. चिनूक सीएच-47 एक अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर है.
चंडीगढ़ में एक समारोह में एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने इंडियन एयरफोर्स में चिनूक सीएच-47 हेलीकॉप्टर को शामिल किया. इस हेलीकॉप्टर का वजन करीब 10 टन है.