जामा मस्जिद इलाके में चांद की रात कुछ ऐसा दिखा नजारा, देखें तस्वीरें
ईद से पहले जामा मस्जिद के मिनारों और किनारों को लाइट से सजाया गया था. लाइट से सजाए जाने के बाद जामा मस्जिद काफी खूबसूरत दिख रही थी.
ईद से ठीक एक दिन पहले शाम के समय लोग बाजार पहुंचकर अपने और अपने परिवार के लिए कुर्ता और टोपियां खरीदी. इस दौरान महिलाओं ने भी अपने परिवार के लिए शॉपिंग की.
शॉपिंग के दौरान दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. वहीं सड़कों पर लोगों का हुजूम दिख रहा था. रोजे के अंतिम नमाज खत्म होने के बाद लोगों ने पकौड़ियों और सर्बतों का लुत्फ लिया.
देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. लोगों ने सबसे पहले आज अपने नजदीकी मस्जिद पर जाकर ईद की नमाज अदा की. इसके बाद सभी एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं. पूरे देश में इस मौके पर जश्न का माहौल है. चांद की रात लोगो ने जमकर शॉपिंग की. बाजारों में काफी भीड़-भाड़ देखने को मिली. ये तस्वीर दिल्ली के मशहूर जामा मस्जिद की है.
शाम होते ही लोग जामा मस्जिद में जुट गए थे और देर रात जमे रहे. रोजा के अंतिम नमाज के दिन रोजेदारों ने शांति और भाईचारे बढ़ावा देने के लिए दुआ मांगी. उन्होंने सभी लोगों के लिए खुशियों की कामना की.