एलफिंस्टन हादसा: रोते-बिलखते लोगों की ये तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे भावुक
हादसे के बाद किसी अपने को खोने के बाद रोता हुआ एक व्यक्ति.
एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन पर बने इस फुट ओवर ब्रिज पर ही हादसा हुआ है.
अफवाह के बाद लोग अपने आप को बचाने के लिए पुल से कूदने लगे. इसी दौरान किसी मुसाफिर की चप्पल रेलिंग में फंसी रह गई.
हादसे के बाद मुंबई पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है. हादसा किस वजह से हुआ है अभी इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है.
हादसे के बाद सिर पर सामान लेकर जाती महिला.
जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त यहां पर तेज बारिश हो रही थी. तस्वीर में आप देख सकते हैं किसी अपने को खोने के बाद महिला का दर्द.
मुंबई में एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन पर एक मामूली अफवाह और बारिश की वजह से भगदड़ मची. उसी भगदड़ ने 22 लोगों की जान ले ली. सुबह 9.30 बजे के करीब हर दिन की तरह मुसाफिर प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए पुल की सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे लेकिन उसी समय मुसाफिरों की बीच एक अफवाह आग की तरफ फैली.
जिस ब्रिज पर 22 लोगों की मौत हो गई उसकी मरम्मत के लिए शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु को मरम्मत के लिए चिट्ठी लिखी लेकिन प्रभु ने कहा था कि ग्लोबल स्लोडाउन है इसलिए पैसे नहीं है.
हादसे के बाद लोगों में रेल प्रशासन और सरकार के प्रति भारी गुस्सा दिखा. लोगों का साफ मानना है कि अगर रेल प्रशासन सचेत रहती और सरकार ने समय रहते इस स्टेशन की बदहाल पर ध्यान दिया होता तो इस हादसे को टाला जा सकता था.
हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रेल मंत्री ने दुख जताया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल मुंबई में ही हैं.