नोएडा एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों के बीच हुई घुड़दौड़, वीडियो वायरल होने पर जागी पुलिस
गौरतलब है कि इतने लंबे वक्त तक एक व्यस्त सड़क पर ये सब होता रहा लेकिन पुलिस की नींद तब टूटी, जब घुड़दौड़ पर सट्टेबाजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. कायदे-कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले इन लोगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
आपको बता दें कि ऐसा शक जताया जा रहा है कि ये सब के सब सटोरिए हैं, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर दौड़ते घोड़ों और घुड़सवारों का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे थे.
ये घोड़े और घुड़सवार अकेले नहीं थे. उनके पीछ-पीछे कुछ लोग भी चले आ रहे थे. कोई कार में, कोई मोटरसाइकिल पर तो कोई ऑटो रिक्शा में.
उत्तर प्रदेश के नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर कुछ लोग गैर-कानूनी ढंग से घुड़सवारी करते हुए नजर आए हैं. सड़क पर चलती गाड़ियों के बीच तीन घुड़सवारों में रेस हो रही थी और लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.
तीनों घुड़सवार नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्स्प्रेस-वे पर करीब साढ़े 23 किलोमीटर तक अपने घोड़े दौड़ाते रहे लेकिन इस दरमियान उन्हें रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस कहीं नजर नहीं आई.