मुंबई के बाद दिल्ली में आसमान से बरसी आफत, एक घंटे की बारिश में कई इलाकों में भरा पानी
सिर्फ एक घंटे की बारिश में देश की राजधानी दिल्ली पानी पानी हो गई है और पूरे सरकारी इंतजामों की पोल खुल गई है. ये दिल्ली के मिंटो रोड की तस्वीर है, मिंटो ब्रिज के नीचे बस आधी से ज्यादा डूब गई है. बस में मुसाफिर भी मौजूद थे जिन्हें बचा लिया गया है.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक आईटीओ, आनंद पर्वत, साउथ दिल्ली और नई दिल्ली इलाके में जलभराव की वजह से ट्रैफिक जाम है.
अचानक हुई इस बारिश से मंडी हाउस, करोल बाग, निजामुद्दीन ईस्ट, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत कई इलाकों में पानी भर गया है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ट्विटर पर लगातार जलभराव वाले इलाकों और ट्रैफिक की स्थिति को लेकर जानकारी दे रही है.
बता दें कि मानसून आने के बाद भी कम बारिश से जूझ रहे दिल्ली एनसीआर में आज तेज बारिश हो रही है.
बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम भी लग गया है. हालांकि, कई दिनों से जारी गर्मी के बाद हुई इस बारिश से दिल्ली वालों को गर्मी से भी निजात मिली है.
बारिश का असर दिल्ली सचिवालय में भी देखने को मिला, सचिवालय के अंदर पानी भर गया. दिल्ली सचिवालय में ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ऑफिस है. नॉर्थ ब्लॉक और पंडित पंत मार्ग पर भी तेज बारिश की वजह से पानी भर गया.