तस्वीरें: भारी बारिश और भूस्खलन से उत्तराखंड के हालात बेहद खराब, गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान के पार
हरिद्वार में त्रिवेणी घाट का पूरा प्लेटफार्म जलमग्न हो गया है. यहां 40 वीं बटालियन आपदा टीम की पुलिस चौकी बह गई है. आरती घाट पूरी तरह से जल मग्न है. हालात को देखते हुए पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है.
राज्य में बारिश की चेतावनी के मद्देनजर पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, चंपावत, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली में आज अवकाश घोषित किया गया है.
जिलाधिकारी पौड़ी ने आज जनपद के सभी शासकीय और गैर शासकीय विद्यालयों (कक्षा 1 से कक्षा 12) के साथ ही अगंनबाड़ी केन्द्रों को बन्द रखने के निर्देश जारी किये हैं.
इसके अलावा नैनीताल मे भी भारी बारिश की आशंका के चलते आज स्कूल बंद रहेंगे.
देहरादून में भी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्र आज बंद हैं
सभी विभागीय अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है और टोल फ्री नंबर है.
. हरिद्वार में गंगा का जलस्तर रात दस बजे बढ़कर 293.70 मीटर पर पहुंच गया. खतरे का निशान 294 मीटर है. हरिद्वार जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी का कहना है कि पहाड़ों में जब ज्यादा बारिश होती है तो हरिद्वार में पहले से ही अलर्ट कर दिया जाता है. इसको देखते हुए हमारी तरफ से पूरी तैयारी की जाती है.
प्रशासन लगातार कंट्रोल रूम के संपर्क में है और जब गंगा का जलस्तर बढ़ता है तो निचले इलाकों में चेतावनी अलर्ट कर दिया जाता है.
राज्य के कई जिलों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है.
प्रशासन निचले इलाकों में रह रहे लोगों के लिए राहत सामग्री भी भेज रहा है.
उत्तराखंड में भारी बारिश का प्रकोप बरकरार है. राज्य में मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड के 8 जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा रोक दी गई है. भारी बारिश के बाद कई जिलों में भूस्खलन भी हुआ है. हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान को पार कर गया है. राज्य में अबतक 20 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीं कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. देखें तबाही की तस्वीरें.