GANDHI JAYANTI: महात्मा गांधी ने कहा था- जहां प्रेम है वहीं जीवन है, यहां हैं- बापू के पॉपुलर Quotes
हजारों लोगों द्वारा कुछ सैकडों की हत्या करना बहादुरी नहीं है. यह कायरता से भी बदतर है. यह किसी भी राष्ट्रवाद और धर्म के विरुद्ध है.
जहां प्रेम है, वहीं जीवन है.
मौन रहना सबसे बेहतरीन भाषण है, धीरे-धीरे दुनिया आपको सुनेगी.
पहले वो आपकी उपेक्षा करेंगे, फिर आप पर हसेंगे, फिर आपसे लड़ाई करेंगे, उसके बाद आप जीत जाएंगे.
खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं.
व्यक्ति की पहचान उसके कपड़ों से नहीं बल्कि उसके चरित्र से की जाती है.
उस आजादी का कोई फायदा नहीं है जिसमें गलतियां करने की आजादी न हो.
मरने के लिए मैरे पास बहुत से कारण है किंतु मेरे पास किसी को मारने का कोई भी कारण नहीं है.
नारी को अबला कहना अपमानजनक है. यह पुरुषों का नारी के प्रति अन्याय है.
मेरा जीवन ही मेरा संदेश है.
शांति का मार्ग ही सत्य का मार्ग है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का जन्म 2 अक्टूबर, 1969 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. उनके जन्मदिवस को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. साथ ही 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस (International Day of Non-Violence) के तौर पर भी मनाया जाता है. गांधी जयंती पर उनके विचारों को शेयर करते हुए लोग उन्हें याद करते हैं और श्रद्धांजलि देते हैं. यहां ABP न्यूज़ आपके साथ इस खास मौके पर महात्मा गांधी के चंद पॉपुलर Quotes को शेयर कर रहा है. इन Quotes को आप भी शेयर कर सकते हैं.
एक देश की महानता और नैतिक प्रगति को इस बात से आँका जा सकता है कि वहां जानवरों से कैसे व्यवहार किया जाता है.
पाप से घृणा करो, पापी से नहीं.
अहिंसा सबसे बड़ा कर्तव्य है. जहां तक संभव हो हिंसा से दूर रहकर मानवता का पालन करना चाहिए.
ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो. ऐसे सीखो कि तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो.