GFX: तेल की कीमतों में आग, पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 6 पैसे महंगा हुआ
एबीपी न्यूज़ | 17 Sep 2018 08:55 AM (IST)
1
बढ़ी हुई कीमतों के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82.06 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.78 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. कल यानी 16 सितंबर को दिल्ली में पेट्रोल 81.91 पैसे रु/ली और डीजल 73.72 रु/ली था.
2
3
आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 89.44 रुपए प्रति लीटर और 78.33 रुपए प्रति लीटर पर पहुच गया है. कल यानी 16 सितंबर को मुंबई में पेट्रोल 89.29 रु/ली और डीजल की कीमत 78.26 रु/ली थी. हैरानी की बात है कि महाराष्ट्र के 12 शहरों में पेट्रोल 90 रुपये के पार पहुंच गए हैं.
4
पेट्रोल डीजल के मोर्चे पर महंगाई की मार जारी है. आज तेल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है. पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 6 पैसे महंगा हुआ है.
5
6