'शिवभक्त' राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा की अनदेखी तस्वीरें
राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा- ''Shiva is the Universe''. इसका मतलब है कि 'शिव ही ब्रह्मांड हैं'.
मिहिर ने बताया, ''राहुल गांधी के साथ करीब 8-10 लोग थे, उनके साथ चलने वालों में सुरक्षाकर्मी थे लेकिन उन्हें पहचानना मुश्किल था. उनके साथ स्थानीय लोग भी थे.''
मिहिर पटेल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''हमारी यात्रा अद्भुत रही, हमें पहले से ही पता था कि राहुल गांधी भी हमारे साथ ही होटल में रुके थे. अगले दिन वो हमारे साथ ही चल रहे थे, मैंने उनके साथ चल रहे एक शख्स से कहा कि क्या आप हमारी फोटो लेंगे. इसके बाद हमने राहुल गांधी से बात की. उन्होंने पूछा कि आप कहां से हैं?''
हमेशा पारंपरिक कुर्ता पायजामा पहनने वाले राहुल गांधी फोटो में जींस टीशर्ट, जैकेट और स्पोर्ट शू में नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी के हाथ में एक छड़ी भी हैं. राहुल गांधी की यह तस्वीर दो दिन पुरानी है, उनके साथ जो युवक नजर आ रहा है उसका नाम मिहिर पटेल है, मिहिर पटेल गुजरात से हैं.
तस्वीरों में राहुल गांधी साथ तीर्थ यात्रियों के साथ बातें करते और फोटो खिंचाते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी की कैलाश यात्रा की सबसे पहली तस्वीर एबीपी न्यूज़ ने अपने दर्शकों को दिखाई.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा पर हैं. राहुल गांधी ट्विटर पर लगातार अपनी यात्रा को लेकर जानकारी दे रहे हैं और फटो भी शेयर कर रहे हैं. इस बीच कैलाश मानसरोवर यात्रा से राहुल गांधी की कुछ बेहद रोचक तस्वीरें सामने आई हैं.