Election Results Live Updates: छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस तो मध्य प्रदेश में सस्पेंस, तेलंगाना में TRS तो मिजोरम में MNF को बहुमत

Election Results Live Updates: छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने बीजेपी से सत्ता छीन ली है. हालांकि मध्य प्रदेश में अभी तक फाइनल आंकड़े नहीं आ पाए हैं. तेलंगाना में केसीआर की TRS ने 88 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 सीटें जीतकर बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया है.

ABP News Bureau Last Updated: 12 Dec 2018 12:30 AM

बैकग्राउंड

Election Results Live Updates: पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में चुनावी नतीजों के रुझान से साफ हो रहा है कि बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है....More

पांच राज्यों के चुनावी नतीजों की फाइनल तस्वीर साफ होने को है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए तैयार है. राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह नतीजों में हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा सौंप चुके हैं. वहीं तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की सरकार फिर से बनाने के लिए राज्य की जनता ने जनादेश दे दिया है. मिजोरम में 10 साल से काबिज कांग्रेस सत्ता से बाहर हो चुकी है और मिजो नेशनल फ्रंट बहुमत के जादुई आंकड़े को हासिल कर सत्ता में वापसी करने के लिए कमर कस चुकी है.