IN PICS: प्रयागराज में क्रिकेट के मैदान पर हुई ट्रैक पूजा, दीपों से जगमगा उठा सारा स्टेडियम
दीपावली की पूर्व संध्या पर संगम नगरी प्रयागराज में एक साथ इक्कीस हज़ार मोमबत्तियां और दीये जलाकर स्टेडियम में ट्रैक पूजा की गई. एक साथ हज़ारों मोमबत्तियों और दीपों की रोशनी से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम जगमगा उठा और ऐसा लगा मानों हज़ारों सितारे आसमान से ज़मीं पर उतर आये हों.
दीपावली पर प्रयागराज में यह ऐसा अनूठा आयोजन होता है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में पहुंचते हैं.
ट्रैक पूजन के इस आयोजन की शुरुआत में वेद मंत्र पढ़े गए और लक्ष्मी- गणेश के साथ ही आरोग्य के देवता पवनपुत्र हनुमान की भी पूजा-अर्चना की गई.
इसके जरिये लोगों को दीपावली पर प्रदूषण न फैलाने और अपने शहर और समाज को साफ़ सुथरा बनाए रखने का संदेश दिया गया.
इस बार के आयोजन की थीम स्वच्छ प्रयाग व स्वस्थ प्रयाग था.
इस बार के ट्रैक पूजन के आयोजन को पीएम मोदी के स्वच्छता संदेश से जोड़कर लोगों के सामने रखा गया.
जिसने भी इस नज़ारे को देखा बस देखता ही रह गया. इस मौके पर भव्य आतिशबाजी भी की गई. आतिशबाजी की वजह से आसमान सतरंगी रोशनी से नहा उठा.
दीपों के इस अनूठे नज़ारे को देखने के लिए हज़ारों की तादाद में लोग स्टेडियम में इकट्ठा हुए.
खिलाड़ियों ने एक साथ इक्कीस हज़ार दीप जलाकर आने वाले साल में अपना खेल बेहतर होने और ज्यादा से ज्यादा कामयाबी मिलने की कामना की.
खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने इस मौके पर स्टेडियम में दीपों और मोमबत्तियों की रोशनी से हर एक खेल की आकृति बनाकर उन्हें अनूठे अंदाज़ में दर्शाने की कोशिश की.