ठंड का कहर: घने कोहरे से ढकी दिल्ली, फ्लाइट सेवा बाधित
मौसम विभाग ने 19 जनवरी के बाद से लगातार पांच दिनों तक हैवी बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है. बर्फबारी होने से कश्मीर में फ्लाइट सर्विस और सड़कें बंद हो जाती है जिससे लोगों का कहीं आना-जाना मुश्किल हो जाता है. इस बार पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी हो रही है.
जम्मू कश्मीर में ताजा बर्फबारी हुई है. बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. मौसम विभाग ने कश्मीर और हिमाचल में आज शाम के बाद से और बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है.
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में शीतलहर की संभावना व्यक्त की है. मौसम की इस करवट से वहां एक बार फिर ठंड लोगों को कंपाएगी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि इंडिया गेट और दिल्ली के बॉर्डर इलाके में कोहरे का असर ज्यादा है जिसके कारण विजिबिलिटी कम है. पुलिस ने सावधानी से ड्राइविंग करने की सलाह दी है. गाड़ी कम स्पीड में चलाने और हेडलैंप ऑन रखने के लिए कहा गया है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जहां कुभ चल रहा है वहां भी कोहरे का असर बहुत है. कुंभ के लिए केन्द्र सरकार ने विशिष्ट रियल टाइम वेदर स्टेशन की स्थापना की है जिससे समय रहते मौसम की सारी जानकारी मिल सकें.
मौसम विभाग दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक इसी तरह के घने कोहरे रहने का अनुमान लगाया है. पूर्वी भारत की बात करें तो असम, मेघालय और त्रिपुरा में भी कोहरे का असर है.
राजधानी दिल्ली में कोहरे ने प्रदूषण की समस्या बढ़ा दी है. कोहरे के कारण वातारवरण में मौजूद खतरनाक कण नीचे आ जाते हैं जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है.
दिल्ली के लगभग हर इलाके में कोहरा इतना घना है कि थोड़ी दूर भी ठीक से देख पाना आसान नहीं है. इस कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एलर्ट जारी करते हुए लोगों को सड़क पर चलते वक्त सावधानी बरतने की चेतावनी दी है.
आज सुबह घने कोहरे के कारण राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी कम हो गई. पहाड़ी राज्यों में लगातार बर्फबारी जारी है जिसके कारण उत्तर भारत में कंपाने वाली ठंड का सितम जारी है. यहां देखें किस जगह का कैसा है मौसम.
कोहरे के कारण फ्लाइट सर्विस भी बाधित रही. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर सुबह 5.30 से 7.30 के बीच सभी उड़ानों को रोक दी गई. आईजीआई आने वाले फ्लाइट्स भी कम दृश्यता के कारण समय पर लैंड नहीं कर पाए.