IN PICS: तमिलनाडु-आंध्र में ‘वरदा’ तूफान ने मचाई तबाही, 10 लोगों की मौत
चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर में सरकारी, प्राइवेट समेत तमात शैक्षणिक संस्थान मंगलवार को भी बंद रहेंगे.
चेन्नई ही नहीं आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाके से भी तकरीबन 9,400 लोगों को राहत शिविरों तक पहुंचाया गया.
बंगाल की खाड़ी से में उठने वाला इस वरदा चक्रवात की गति अब धीरे धीरे कम हो रही है. वरदा तूफान की यह तस्वीर नासा ने जारी की है.
ये तूफान आज कर्नाटक पहुंचेगा. एहतियात के तौर पर तमिलनाडु में आज भी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
तूफान का असर लोकल ट्रेनों से लेकर हवाई उड़ानों पर भी देखने को मिला. जेट एयरवेज ने चेन्नई आनेजानेवाली सभी विमान सेवाएं रद्द कर दीं. कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए .कुछ लोकल ट्रेनें रद्द की गई हैं.
तमिलनाडु के तटवर्ती इलाक़े से टकराने के बाद चक्रवाती तूफ़ान वरदा आंध्र प्रदेश और पूर्वी कर्नाटक की तरफ बढ़ गया.
तमिलनाडु में चेन्नई समेत कई इलाकों में तबाही मचाने वाला वरदा तूफान अब सुस्त पड़ गया है. तमिलनाडु में इस तूफान ने दस जिंदगियां खत्म कर दी.
सोमवार को चेन्नई के तट से वरदा चक्रवात के टकराने के बाद से ही शहर के हालात बद से बदतर हो गए. इस तूफान की वजह से तमिलनाडु में 10 लोगों के मौत की खबर है.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में चक्रवाती तूफान से होटल के आगे का हिस्सा गिर गया. कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं वाहन पलट गए. रेलवे स्टेशन से लेकर पेट्रोल पंप तक चक्रवाती तूफान वरदा ने जमकर तबाही मचाई.