एक्सप्लोरर
लोकसभा चुनाव 2019ः तस्वीरों में देखें उर्मिला मातोंडकर का जलवा, बांद्रा मतदान केंद्र पर डाला अपना वोट
1/5

पहली बार चुनावी मैदान में उतरी उर्मिला मातोंडकर ने प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था. मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा था कि उनपर (पीएम मोदी) और उनके अधूरे वादों पर कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए थी.
2/5

चुनावी हलफनामे के मुताबिक उर्मिला मातोंडकर 68 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं. वसई में 10 एकड़ जमीन भी है जिसकी कीमत 1 करोड़ 68 लाख के करीब है. उर्मिला ने पति के पास 32.35 करोड़ की चल और 30 लाख रुपये की अचल संपत्ति होने की जानकारी दी है. उर्मिला ने बताया है कि उन पर 32 लाख का लोन भी है.
3/5

उर्मिला मातोंडकर ने 27 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी और कांग्रेस में आधिकारिक तौर पर शामिल हुई थीं.
4/5

उत्तर मुंबई सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने आज अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उर्मिला ने अपनी उंगली पर लगे स्याही को दिखाया. उन्होंने अपना वोट बांद्रा मतदान केंद्र से डाला.
5/5

आपको बता दें कि उर्मिला का मुकाबला बीजेपी के गोपाल शेट्टी से है. 2014 में शेट्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार संजय निरुपम को हराया था. पिछली बार निरुपम यहां से साढ़े 4 लाख वोटों से हारे थे. यही वजह है कि इस बार कांग्रेस ने यहां से उर्मिला मातोंडकर को मैदान में उतारा है.
Published at : 29 Apr 2019 09:34 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















