IN PICS: मुंबई में भारी बारिश के बाद रेलवे स्टेशनों पर भरा पानी, कई रूट पर सेवा बाधित
मुंबई में भारी बारिश ने कहर मचा रखा है. बारिश के कारण कई रेलवे स्टेशन पर पानी जमा हो गया है जिस कारण रेलवे सर्विस को रोक दिया गया है. वडाला और कुर्ला के बीच चलने वाली हार्बर लाइन पर सीएसटी लोकल सेवा जलभराव के कारण बंद कर दी गई है.
पानी भरने के कारण सेंट्रल रेलवे पूरी तरह ठप्प है. मेन और हारबर दोनों लाइनें बंद हैं. लोकल ट्रेन के बारे में समय-समय पर यात्रियों को अपडेट दिया जा रहा है.
बोरीवली के आगे वेस्टर्न रेलवे भी बंद होने की कगार पर है. कई जगह पटरियों पर पानी भर गया है. हालांकि, अब तक यहां ट्रेन बंद नही हुईं है. अंबरनाथ-बदलापुर में जलभराव के कारण लोकल की सेंट्रल लाइन पर असर पड़ा है.
ये तस्वीर कल्याण रेलवे स्टेशन की है. यहां आप देख सकते हैं की पानी के कारण सबकुछ सफेद दिख रहा है. चारों तरफ पानी जमा हुआ है.
मौसम विभाग ने मुंबई में अभी और बारिश की संभावना जताई है जिससे यहां के लोगों को अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान लगाया है. लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया है.
बता दें कि मुंबई में लगातार दूसरे दिन मूसलाधार बारिश हुई है. इस कारण शहर के बाकी हिस्सों में भी काफी पानी भर गया है. इससे यातायात सेवा बुरी तरह प्रभावित है.
भारी बारिश के बाद मुंबई के किंग सर्कल, गांधी मार्किट इलाके में दो से तीन फीट पानी भर गया है. मलाड सब वे में भी पानी भरा हुआ है.