बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई

Bulandshahr violence: बुलंदशहर में हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह का अंतिम संस्कार हो गया है. वहीं जिला न्यायालय ने बुलंदशहर हिंसा के तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ABP News Bureau Last Updated: 04 Dec 2018 08:25 PM

बैकग्राउंड

Bulandshahr violence: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हिंसा में मारे गये इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को आज नम आंखों से अंतिम विदाई दी जा चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर...More

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के स्याना कस्बे में हुए बवाल में सोमवार को शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राठौर को मंगलवार को जैथरा थानाक्षेत्र के उनके पैतृक गांव तरिगवां में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. इस अवसर पर एडीजी अजय आनन्द, डीआईजी अलीगढ़ प्रत्येन्दर सिंह, जिलाधिकारी आईपी पांडे, एसएसपी आशीष तिवारी, भाजपा सांसद मुकेश राजपूत, अलीगंज विधायक सत्यपाल राठौर सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इससे पहले पुलिसकर्मी शहीद का शव लेकर पुलिस लाइन पहुंचे. इसके बाद शहीद का शव तरिगवां ले जाया गया था.