बिहार में प्रदर्शनकारियों ने किया रेलवे ट्रैक पर कब्जा, कई जगहों पर हिंसात्मक हुआ प्रदर्शन
एससी एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाखुश दलित वर्ग के लोगों ने बिहार भर में जम कर विरोध प्रदर्शन किया. बिहार के हर शहर में ऐसे प्रदर्शन किए गए. कई जगहों से हिंसा की भी खबरें सामने आई हैं.
गया में तो प्रदर्शनकारी काफी उग्र हो गए और पुलिसवालों को भी दौड़ा लिया. इन लोगों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया और खूब हंगामा किया.
बिहार के बेगूसराय में प्रदर्शनकारियों ने शहर भर में हंगामा किया. भारत बंद के दौरान इन्होंने सड़क पर टायर आदि जला कर प्रदर्शन किया.
अररिया में भी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को रोका और उस पर चढ़ कर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है.
बिहार के आरा में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को रोका और नारेबाजी की. आंदोलनकारी इतने जोश में थे कि वो ट्रेन पर चढ़ गए. उन्हें ट्रैक से हटाने में पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी.