अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगगुरु बाबा रामदेव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
एबीपी न्यूज़ | 21 Jun 2016 06:34 AM (IST)
फरीदाबाद: सूरज की पहली किरण के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज लोगों ने भारी संख्या में योग किया और इस मौके पर बाबा रामदेव ने कई रिकॉर्ड तोड़े. फरीदाबाद में बाबा रामदेव ने एक लाख लोगों के साथ योग किया. इतनी बड़ी संख्या के साथ योग करके बाबा रामदेव ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ ही बाबा रामदेव ने कई दूसरे कीर्तिमान भी कायम किए और इस तरह गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड को कई गोल्डेन रिकॉर्ड्स मिले. अब तक 35, 985 लोगों के एकसाथ योग करने का रिकॉर्ड है. ये रिकॉर्ड पिछले साल राजपथ पर पीएम मोदी की मौजूदगी दर्ज हुआ था, लेकिन इस साल बाबा रामदेव ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस मौके पर एक साथ 1200 लोगों ने सूर्यनमस्कार किया. 90 मिनट तक 408 लोगों ने शीर्षासन का नया रिकॉर्ड बनाया. फरीदाबाद के योग शिविर में एक प्रतिभागी की पुशअप का प्रदर्शन भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया. ये रिकॉर्ड कायम करने वाले हैं रोहताश चौधरी. उन्होंने महज़ एक मिनट में पीठ पर 36.5 किलोग्राम वजन लेकर 51 पुशअप किए. इससे पहले सिर्फ 38 पुशअप्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड था. योग दिवस के इस शिविर में फरीदाबाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बाबा रामदेव के करीबी बालकृष्ण और जूना पीठ के प्रमुख अवधेशानंद भी शरीक हुए.