विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट 2019: दंतेवाड़ा में कांग्रेस की देवती कर्मा ने BJP की ओजस्वी मंडावी को करीब 11 हजार वोटों से हराया

उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और त्रिपुरा में 23 सितंबर को विधानसभा उपचुनाव हुए थे. छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट पर कांग्रेस की देवती वर्मा ने बीजेपी की ओजस्वी मंडावी को करीब 11 हजार वोटों से हर दिया है.

ABP News Bureau Last Updated: 27 Sep 2019 05:08 PM

बैकग्राउंड


केरल में पाला विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ विजयी रहा है. इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस नीत विपक्षी यूडीएफ का कब्जा था. एलडीएफ उम्मीदवार मणि सी कप्पेन ने यूडीएफ के जोस टॉम पुलिक्कुनेल को नजदीकी मुकाबले में हरा दिया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता कप्पेन ने केरल कांग्रेस (एम) के नेता पुलिक्कुनेल को 2,943 वोटों से हरा दिया है.