सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, आडवाणी, राजनाथ सिंह ने जेटली को घर जाकर दी श्रद्धांजलि

अरुण जेटली के निधन की खबर मिलते ही गृहमंत्री अमित शाह ने अपना हैदराबाद का दौरा रद्द कर दिया और वे वापस दिल्ली लौटे. जेटली के निधन पर एम्स अस्पताल ने औपचारिक बयान जारी किया है. एम्स अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''दोपहर 12.07 बजे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हुआ. जेटली 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे और सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.''

ABP News Bureau Last Updated: 24 Aug 2019 11:08 PM

बैकग्राउंड

पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर आखिरी...More

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जेटली के निधन पर दो दिवसीय राजकीय शोक का एलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''हरियाणा सरकार द्वारा पूर्व वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली के आकस्मिक निधन पर दिवंगत आत्मा के सम्मान में प्रदेश में दो दिन, दिनांक 24 व 25 अगस्त 2019 को राजकीय शोक घोषित किया गया है. प्रदेश के सभी सरकारी भवनों पर नियमित रूप से फहराए जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और कोई भी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.''