विधानसभा चुनाव: आप भी दिख सकते हैं अब ABP न्यूज़ पर, अभी देखें उनकी तस्वीरें जिन्होंने भेजी अपनी सेल्फी
अगर आपने अब तक मतदान नहीं किया है तो जाइए और अपने मताधिकार का प्रयोग कीजिए.
कई शहरों से हमें लोग मतदान करने के बाद अपनी सेल्फी भेज रहे हैं.
हम आपकी सेल्फी को एबीपी न्यूज चैनल और एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर दिखाएंगे.
फेसबुक के जरिए भी आप हमें अपनी सेल्फी भेज सकते हैं इसके लिए आप हमारे फेसबुक पर facebook.com/abpnews पर जा कर अपनी तस्वीर हमें भेजें.
हमें स्याही लगी अपनी ऊंगली के साथ सेल्फी एबीपी न्यूज के ट्विटर हैंडल twitter.com/abpnews पर भेज सकते हैं. इसके लिए #KBMSelfie के साथ अपनी तस्वीर साझा करें.
आप हमें अपनी सेल्फी मेल के जरिए भी भेज सकते हैं, इसके लिए अपनी सेल्फी को selfie@abplive.in पर मेल करें.
हमारी आपसे अपील है कि आज लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बनें और वोट जरुर दें. वोट देने के बाद स्याही लगी अपनी ऊंगली के साथ अपनी सेल्फी एबीपी न्यूज को भेजें. हम आपकी सेल्फी को एबीपी न्यूज चैनल और एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर दिखाएंगे.
हरियाणा-महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. मतदाताओं में पूरा जोश देखा जा रहा है. बहुत सारे मतदाता वोट देने के बाद स्याही लगी उंगली वाली सेल्फी एबीपी न्यूज़ को भेज रहे हैं और हम उसे टीवी के साथ-साथ अपनी वेबसाइट पर भी दिखा रहे हैं.