पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जानें किसने क्या कहा ?
छत्तिसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की यह ऐतिहासिक जीत है. लोगों ने दिखा दिया कि जनता पीएम मोदी के साथ है.
कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, विपक्ष की जीत से हम परेशान नहीं हैं. हमें अपने नाकामी से सिखने की जरूरत है.
बसपा सुप्रीमों मायवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि EVM मशीन में गड़बड़ी के कारण प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिला है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यह पीएम मोदी का जादू है. वे लोगों के दिलों में शासन करते हैं.
कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धु ने कहा, कांग्रेस की पंजाब में जीत से पार्टी को शक्ति मिलेगी, यह पुर्नजन्म है.
आम आदमी पार्टी नेता नेता आशुतोष ने कहा, पंजाब विधान सभा चुनाव के परिणामों से हम निराश हैं. हमें उम्मीद है कि आगे हम पंजाब में सरकार बनाएंगे.
कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने कहा, यूपी की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है. एक बार फिर से विकास की हार और वोट बैंक की जीत हुई है.
केंद्रिय मंत्री पियूस गोयल ने कहा, पूरा देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है. यह जीत यूपी और उत्तराखंड के लोगों की जीत है.
उत्तर प्रदेश में चुनावी नतीजों के बाद समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा, मैं जसवंत नगर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम यूपी की जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं