बेंगलुरू: एयरो इंडिया शो के पार्किंग में लगी भीषण आग, करीब 100 गाड़ियां जलकर राख
एयरो इंडिया 2019 में इससे पहले भी एक दुर्घटना हो चुकी है जिसमें 19 फरवरी को दो सूर्य किरण विमानों की भिड़ंत हो गई थी. इस दुर्घटना में एक पायलट शाहिल गांधी की मौत हो गई थी.
आग बुझाने के लिए अनेक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इस दुर्घटना में 100 के आसपास कार के जलने की खबर है.
आग लगने के बाद आसमान में काले बादल छा गए जिसके कारण एयर शो को रोक दिया गया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई.
तेज हवा चलने की वजह से आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जहां आग लगी है वहां से करीब 200 मीटर की दूरी पर रनवे है.
यह आग उस पार्किंग एरिया में लगी जहां एयरशो को देखने आए लोगों ने अपना वाहन पार्क कर रखा था.
इस दुर्घटना के बाद एयर शो स्थल के आसपास काला धुंआ दूर-दूर तक देखा गया. आग पहले घास में लगी थी जो धीरे-धीरे कार पार्किंग तक पहुंच गई.
बेंगलुरू में चल रहे एयर शो (एयरो इंडिया 2019) के पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में भीषण आग लग गई. इसमें करीब 100 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं.