योगी कैबिनट में एक मुस्लिम चेहरा, जानें कौन हैं मोहसिन रजा
यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के साथ मोहसिन रजा. All Photo Credit- Facebook
चालीस साल के मोहसिन रजा ने गवर्नमेंट जुबली इंटरकॉलेज से पढ़ाई की इसके बाद की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की. रजा अभी यूपी में किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. नियम के मुताबिक 6 महीने के अंदर रजा को विधानसभा के किसी एक सदन का सदस्य बनना जरूरी है.
मोहसिन रजा कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी ने रजा को उत्तर प्रदेश में प्रवक्ता बनाया था. इसके अलवा रजा क्रिकेट में रणजी मैच भी खेल चुके हैं.
योगी आदित्यनाथ की हिंदुत्ववादी छवि को देखते हुए मोहसिन रजा का नाम चौंकाने वाला है. दरअसल यूपी में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, वक्फ बोर्ड समेत कई ऐसे निगम हैं जिनका अध्यक्ष मुस्लिम ही होता है. इसी को देखते हुए मोहसिन रजा को योगी मंत्रीमंडल में जगह दी गई है.
विधानसभा चुनाव में किसी मु्स्लिम उम्मीदवार को टिकट ना देने वाली बीजेपी ने मोहसिन रजा को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में शामिल करने का फैसला किया है.