नोटबंदी का आज 38वां दिन: कैश निकालने के नियमों में दी जा सकती है ढील
सरकार के मुताबिक जैसे ही 80 फीसदी करेंसी बाजार में पहुंचेगी कैश निकालने के नियमों में ढील दी जा सकती है.
60 हजार बैंक खातों पर सरकार की नजर है.
फाइनेंशिनयल इंटेलीजेंस यूनिट के मुताबिक नोटबंदी के बाद से देश भर के 60 हजार बैंक अकाउंट्स में 1 करोड़ और उससे ज्यादा पैसे जमा हुए हैं.
सरकार ने दावा किया है कि इस महीने के अंत तक 50 फीसदी कैश बाजार में आ जाएगा
38 दिन से बैंक और एटीएम की लाइन में लोग लगे हैं`.
पीएम मोदी ने कहा है कि 30 दिसंबर के बाद दिक्कतें दूर जाएंगी. नोटबंदी का आज 38वां दिन है लेकिन फिलहाल तो दिक्कत दूर होती नहीं दिख रही है.
अब तक 413 करोड़ से ज्यादा का काला कैश बरामद हो चुका है.
रिजर्व बैंक के किसी भी काउंटर पर पुराने नोट 1 जनवरी से 31 मार्च तक जमा कर सकते हैं.
आज से 500 का पुराना नोट चलना बंद हो चुका है. अगर आप के पास पुराने नोट हैं तो आप उसे 30 दिसंबर तक बैंक में जमा कर सकते हैं.