Libra Horoscope 10 july 2025: तुला राशिफल 10 जुलाई, गुरुवार के दिन आपकी लाइफ में कुछ खास होने जा रहा है. तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं. ज्योतिष ग्रंथों में इसे कला, प्रेम, सौंदर्य, सौभाग्य आकर्षण और भौतिकता का कारक माना गया है. आइए जानते हैं कि आपकी तुला राशि क्या कहती है.

तुला राशि परिवार राशिफल: परिवार में किसी सदस्य की तबीयत खराब रह सकती है. इस दौरान परिवार में चिंता बनी रहेगी.

तुला राशि लव राशिफल: विवाहित जोड़ों के बीच प्यार और स्नेह में वृद्धि होगी. आपका वैवाहिक जीवन बेहतरीन रहेगा.

तुला राशि व्यापार राशिफल: बिजनेसमैन अपने बिजनेस की प्लानिंग किसी भी बाहरी इंसान के सामने जाहिर न करें. कोई इनका फायदा उठा सकता है. सीनियर तथा सम्मानित लोगों से संबंध बनाकर रखना आपके बिजनेस में फायदेमंद साबित होगा. आपको अच्छे आर्डर व अनुबंध भी प्राप्त हो सकते हैं.

तुला राशि नौकरी राशिफल: वर्कस्पेस पर काम में आ रही बाधाएं दूर होने से आपकी टेंशन कम होगी. एंप्लॉयड पर्सन के कार्य को लेकर भूरी-भूरी प्रशंसा होगी जो विरोधियों को टेंशन दे सकती है.

तुला राशि युवा राशिफल: स्टूडेंट्स आप अपने लंबित कार्यों को पूरा करने की प्लानिंग बना सकते है लेकिन उसका ढ़िढोरा न पिटे.

तुला राशि हेल्थ राशिफल: बात करें सेहत की तो आपकी सेहत ठीक रहेगी. गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरू का स्मरण करते हुए अपने घर के मदिंर में सफेद पुष्प अर्पित करते हुए गुड़ का भोग लगाएं. 12 वर्ष से छोटी कन्याओं के चरण स्पर्श करके उनसे आशीर्वाद लें. सफेद वस्त्र में चने की दाल और पीली मिठाई बांधकर मंदिर में चढ़ाएं.

शुभ अंक: 4शुभ रंग: आसमानीउपाय: माता पार्वती की पूजा करें. 

FAQsQ1. क्या आज धन उधार लेना सही रहेगा?A1. उधार लेना कोई अच्छा काम नहीं होता है. जरूरत पड़ने पर ही उधार लें. 

Q2. क्या आज व्यापार में निवेश करना ठीक रहेगा?A2. हां व्यापार में निवेश करने के लिए आज का दिन आपके हित में रहेगा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.