21 मार्च के दिन कैसा रहेगा आपका दिन बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा
वृश्चिक राशि- आज अगर आप सोच-समझकर बोलेंगे तो आपको लाभ होगा. धन संबंधी कार्यों में आगे बढ़ेंगे. अटका हुआ कार्य आगे बढ़ सकता है. वाहन ध्यान से चलाएं. दूध या दूध से बनीं चीजों का दान करें.
वृष राशि- आपको आज खासतौर पर अपने धन का ध्यान रखना होगा. आपकी सेहत आज आपका साथ नहीं देगी. कोई आपकी आलोचना कर सकता है लेकिन आप अपनी भाषा पर विशेष नियंत्रण रखें. आप जल का अधिक से अधिक सेवन करें. चीजों का नुकसान होने से बचाने के लिए दूध का दान अवश्य करें.
तुला राशि- आज दिन आपके लिए अच्छा है. आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. निंदा और ईष्या करने से बचें. जीवन की कठिनाइयों को दूर करने के लिए चावल और चीनी का दान करें.
सिंह राशि- आज आपका दिन अच्छा है. कीमती चीजों के खोने और दुर्घटनाओं से सतर्क रहें. किसी को धन उधार ना दें. दिन को अधिक बेहतर बनाने के लिए लोगों को जल पिलाएं.
मिथुन राशि- आज दिन आपके लिए अच्छा है विपरीत परिस्थितियों के बाद आपकी ही जीत होगी. आज आपके रुके हुए कार्य भी आगे बढ़ेगे. आज की गई पढ़ाई से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. लेकिन माता-पिता से मतभेद ना हों इसका ख्याल रखें. जीवन को सामान्ये गति से चलाने के लिए गं गणपताय नम: मंत्र का जाप करें
मेष राशि- आज आपका भाग्य साथ कम दे रहा है आप संभलकर चलें. जल्दबाजी में लिए गए फैसले नुकसान देंगे. तो फैसले लेने से पहले सोच-विचार कर लें. मन परेशान रहेगा. भविष्य को लेकर चिंताए सताएगी. लेकिन आप भावुक होकर फैसले लेने से बचें. भाग्य मजबूत करने के लिए दूध या दूध से बनीं चीजों का दान करें.
मीन राशि- दिन आपके लिए अच्छा है. रुके हुए कार्य आगे बढ़ेंगे लेकिन कुछ परेशानियां आएंगी. घर के बच्चों को लेकर सावधान रहें और अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें इष्ट को याद करें और हल्दी का तिलक लगाएं. सभी मुसीबतें दूर होंगी.
मकर- राशि- आज समय अनुकूल है. आलस, मित्रों और रिश्तेदारों के कारण कार्य को अंजाम नहीं दे पांएगें. किसी के बहकावे में ना आएं और शं शनिचराय नम: मंत्र का जाप करें.
कुंभ राशि- आज वक्त आपके लिए बहुत खास नहीं है. आज दुर्घटना और धन की हानि हो सकती है. ऐसे में वाहन ध्यान पूर्वक चलाएं. सोच-समझकर ही कहीं धन निवेश करें. वक्त को बेहतर बनाने के लिए उड़द की दाल का दान करें.
कर्क राशि- आज आपको क्रोध और चिड़चिड़ापन नुकसान पहुंचा सकता है. आपको बहुत सोच-समझकर और धैर्य से चलना होगा. किसी भी कार्य में जल्दबाजी ना करें. गृहस्थी में भी कुछ परेशानियां आ सकती हैं. ठंड से बचकर रहना होगा. आज किसी को धन ना दें. गुस्से को शांत करने के लिए अनाज का दान अवश्य करें.
कन्या राशि- आगे बढ़ने के लिहाज से आज का दिन अच्छा है लेकिन फिर भी बिना बुजुर्गों से सलाह लिए निर्णय ना लें. ऐसा वायदा ना करें जो आप निभा नहीं सकते. गुड़ या गुड़ से बनी चीजों का दान करें.
क्या आप जानना चाहते हैं आज आपका भाग्य कैसा रहेगा? क्या आप जानना चाहते हैं भाग्य आगे आपका साथ देगा या नहीं? क्या आप आज अपने बिगड़े काम सही करना चाहते हैं? अगर हां, तो गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कैसा रहेगा आपका आज का राशिफल. साथ ही उन उपायों को जानिए जो आपके बिगड़े कामों को सही कर देंगे.
धनु राशि- आज आपके रुक-रुक कर कार्य होंगे, पूरे होंगे लेकिन फिर भी दिन ठीक है. हां आज निरर्थक भागदौड़ हो सकती है लेकिन आप गुस्सा और चिड़चिड़ेपन से बचकर रहें. कामों को सहज ढंग से पूरा करने के लिए ऊं ब्रं बृहस्पताय नम: मंत्र का जाप करें.