नई दिल्लीः भारत में चुनावी नियमों को कड़ाई से लागू करवाने वाले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का रविवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.  टी एन शेषन पूरा नाम तिरुनेलै नारायण अइयर शेषन था. वह भारत के दसवें मुख्य चुनाव आयुक्त थे. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी ने ट्वीट कर शेषन के निधन की जानकारी दी.

एसवाई कुरैशी ने उन्हें याद करते हुए लिखा, ''वह सच्चे अर्थों में महान थे. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.'' टीएन शेषन ने रविवार को चेन्नई में रात करीब 9:30 बजे अंतिम सांस ली.

भारत में चुनाव सुधार के लिए टी एन शेषन का नाम सबसे पहले लिया जाता है. चुनाव सुधार समेत कई क्षेत्रों में अच्छे कार्यों के लिए उन्हें रमण मैग्सेसे सम्मान से भी सम्मानित किया गया था.

फरीदाबाद मर्डर केस में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जिम ट्रेनर ने की थी परिवार की हत्या