अभिनेता सुशांत सिंह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पसंदीदा इंसान थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 11. 3 मिलियन फॉलेवर्स बनाए थे. इंस्टाग्राम पर उनके कुछ पोस्ट उनके जीवन में चल रहे अंतर्द्वंद की कहानी कहते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके आकस्मिक उठाए गए कदम ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि सिनेमा की दुनिया का उभरता सितारा इतनी जल्दी डूब जाएगा. अभी तो फिल्मी दुनिया में उसके यौवन की शुरुआत थी. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुशांत किन परेशानियों से गुजर रहे थे.
सुशांत सिंह की दार्शनिक तहरीर
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दो तस्वीर लगाकर दार्शनिक तहरीर लिखी. पढ़कर महसूस होता है जैसे अपने अतीत के कड़वे अनुभव और वर्तमान की खुशी के बीच सुशांत झूल रहे थे. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "धुंधले अतीत के आंसू भाप बनकर उड़ रहे हैं, अंतहीन ख्वाब मुस्कुराहट का एक दायरा बना रहे हैं जबकि संक्षिप्त जिंदगी उन दोनों के बीच संवाद करने की कोशिश कर रही है."