नई दिल्ली:  कहते हैं इतिहास को जानना हो, समझना हो तो किताबें पढ़ो लेकिन इतिहास की जानकारी किसी एक किताब में पूरी तरह नहीं मिल पाती. पूरी जानकारी के लिए इतनी किताबें पढ़ना या कई इतिहासकारों से मिलकर उन बातों को समझ पाना, इतना वक्त शायद ही किसी के पास हो. सिविल सर्विसेज के लिए तैयारी करने वाले छात्रों के पास तो यूं भी वक्त की बहुत कमी होती है तो उनकी इस समस्या का समाधान इन छात्रों को मिला एबीपी न्यूज की प्रधानमंत्री सीरीज 1 से.


भोपाल के सिविल सर्विसेज क्लब के टीचर लक्ष्मी शरण मिश्र को कई सालों से एबीपी न्यूज की प्रधानमंत्री सीरीज 1 के जरिए इतिहास पढ़ा रहे हैं. साथ ही वो पिछले कई सालों से प्रधानमंत्री सीरीज के एपिसोड्स में दी गई जानकारी के आधार पर एक खास क्विज करवाते हैं. इससे बच्चे एबीपी न्यूज की प्रधानमंत्री सीरीज को ध्यान से देखते हैं और इसमें बताई गई भारतीय राजनीति के इतिहास को गहराई से समझते हैं.





इस क्विज के आयोजन पर लक्ष्मीशरण का कहना है, ''वैसे तो बच्चों के लिए बहुत अच्छे कार्यक्रम मौजूद हैं, पर प्रधानमंत्री जैसा अच्छा कार्यक्रम बच्चों को दिखाने के लिए जरूरी है कि एक तो उनमें प्रतियोगिता हो, दूसरा उनके प्रोत्साहन के लिए हम एक Cash प्राइज रखते हैं, बहुत सारे रिवॉर्ड्स रखते हैं. हमने सोचा प्रतियोगिता के बहाने, Cash प्राइज रिवॉर्ड्स के बहाने और पूरे शहर में इसको ओपन कर देने से शायद बच्चे इसे बहुत अच्छे तरीके से देख पाएं. एक-एक बच्चे ने एक-एक सीरीज को दस-दस बार देखा. उससे जुड़ा हुआ एडिशनल रिसर्च किया. विकिपिडिया पर जाकर चीजें देखी, उसके नोट्स बनाए. उन्हें परीक्षा में भी बहुत फायदा मिला.''


इस कोचिंग क्लब से पढ़े कई बच्चों को, एबीपी न्यूज की प्रधानमंत्री सीरीज की गहरी रीसर्च और दिलचस्प अंदाज में दिखाई जानकारी से, इतना फायदा हुआ कि वो आज सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करके, ऊंचे प्रशासनिक पदों पर काम कर रहे हैं. इसी लिए सिविल सर्विसेज क्लब के ही नहीं भोपाल शहर के सभी महत्वकांक्षी छात्रों को प्रधानमंत्री सीरीज 2 का बेसब्री से इंतजार है, जो कि शुरु हो रही है इस शनिवार रात 10 बजे से, सिर्फ एबीपी न्यूज पर.


देखिए और जानिए- कैसे Pradhanmantri क्विज के जरिए UPSC की तैयारी कराते हैं Bhopal के Laxmi Sharan Mishra