नई दिल्ली: झारखंड में नवनिर्वाचित हेमंत सोरेन सरकार का शपथ ग्रहण 27 दिसंबर को हो सकता है. इसके साथ ही मंत्रिमंडल को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आयी है. कांग्रेस सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस को 5 मंत्री और 1 स्पीकर पद मिल सकता है. वहीं आरजेडी को एक मंत्री पद मिल सकता है. कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग आज 12 बजे कांग्रेस दफ्तर में होगी.
राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जेएमएम को 30 सीटें मिली हैं. झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस की जीत के हीरो रहे हेमंत सोरेन का सीएम बनना तय है. 44 साल के हेमंत सोरेन ने गठबंधन की धार से रघुवर सरकार के किले को ध्वस्त कर दिया है.
महागठबंधन ने चुनाव पूर्व ही हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया था इसलिए उनके सीएम बनने की औपचारिकता ही बाकी है. हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के कोटे से किसी को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई जाएगी.
जीत के बाद क्या बोले हेमंत सोरेन? अपनी विराट जीत के बाद हेमंत सोरेन ने कहा, ''भरोसा दिलाता हूं कि उनकी उम्मीदें नहीं टूटेंगी, चाहें वो किसी भी वर्ग या समुदाय से हों. नौजवान, किसान, व्यापारी, मजदूर, बूढ़े बच्चे हों या पत्रकार मित्र क्यों ना हों?'' हेमंत सोरेन ने कहा, 'मेरे लिए आज का दिन संकल्प लेने का है. इस राज्य की जनता का, यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का दिन है. और आज का ये जनादेश शिबू सोरेन जी के समर्पण और परिश्रम का परिणाम है. जिस उद्देश्य के लिए ये राज्य लिया गया था, आज उन उद्देश्यों को पूरा करने का वक्त आ गया है.''