GRSE Supervisor Recruitment 2020: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड ने सुपरवाइजर (एडमिन & एच आर, वित्त, मटेरियल मैनेजमेंट, पेंटर, नेवल आर्किटेक्चर) और सुपरवाइजर (जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 8 मार्च 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
रिक्तियों की कुल संख्या – 08 पद
पदों का विवरण - सुपरवाइजर एडमिन & एचआर (एस-1 ग्रेड)
- सुपरवाइजर वित्त (एस-1 ग्रेड)
- सुपरवाइजर मटेरियल मैनेजमेंट (एस-1 ग्रेड)
- सुपरवाइजर पेंटर (एस-1 ग्रेड)
- सुपरवाइजर नेवल आर्किटेक्चर (एस-1 ग्रेड)
- सुपरवाइजर (जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, एस-1 ग्रेड) (एस-1 ग्रेड)
महत्वपूर्ण तिथियाँ - ऑनलाइन पंजीकरण के लिए ओपनिंग तिथि: 17 फरवरी 2020 (14:00 बजे बाद)
- ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 08 मार्च 2020 (23:59 बजे तक)
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट पहुचने की अंतिम तारीख : 20 मार्च 2020
पात्रता मापदंड शैक्षिक योग्यता : - सुपरवाइजर वित्त (एस-1 ग्रेड) के लिए - 60% अंकों के साथ स्नातक+ 60% अंकों के साथ लेखा, कराधान, लेखा परीक्षा आदि न्यूनतम 01 वर्ष का डिप्लोमा
- सुपरवाइजर एडमिन & एचआर (एस-1 ग्रेड) के लिए - किसी भी डिसिप्लिन में स्नातक + मानव संसाधन / औद्योगिक संबंध / कार्मिक प्रबंधन और औद्योगिक संबंध / समाज कल्याण / सामाजिक विज्ञान / सामाजिक कार्य आदि में न्यूनतम 01 वर्ष का डिप्लोमा. + डिग्री और डिप्लोमा में 60% अंक होना आवश्यक है.
- सुपरवाइजर मटेरियल मैनेजमेंट के लिए - इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या 60% अंकों के साथ न्यूनतम 01 वर्ष का ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैटेरियल मैनेजमेंट / सप्लाई चेन मैनेजमेंट / लॉजिस्टिक मैनेजमेंट
- सुपरवाइजर पेंटर के लिए - न्यूनतम 60% अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग / पेंट टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या समकक्ष
- सुपरवाइजर नेवल आर्किटेक्चर के लिए - न्यूनतम 60% अंकों के साथ नेवल आर्किटेक्चर में डिप्लोमा या समकक्ष
- सुपरवाइजर (जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, एस-1 ग्रेड) के लिए - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से हिंदी में स्नातक की डिग्री के साथ अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में डिग्री स्तर पर अंग्रेजी विषय भी हो. + हिंदी में न्यूनतम 01 वर्ष का डिप्लोमा / हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद
आयु सीमा: 1 फरवरी 2020 को अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उनकी अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
वेतनमान : सभी पदों के लिए रू. 23800-3%-83300
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें? आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है. ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट कापी निर्धारित आवेदन शुल्क के साथ साधारण डाक सेनिम्नलिखित पते पर भेजें. आवेदन फॉर्म पहुचने की अंतिम तारीख 20 मार्च 2020 है.
पता सेवा में, पोस्ट बॉक्स नंबर 3076, लोधी रोड, नई दिल्ली - 110003
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें आधिकारिक अधिसूचना