रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपनी कैमिस्ट्री को लेकर फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हैं. अब एक बार फिर से लेकर ये दोनों लाइमलाइट में आ गए हैं. दरअसल, रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका को लेकर इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरीज शेयर की हैं जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रही है. लॉकडाउन के दौरान दीपिका पादुकोण हर दिन रणवीर सिंह को एक से एक नई डिश बना कर खिला रही हैं.

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को एक 'चीजी लवर', कहा है. क्योंकि उन्होंने रणवीर सिंह के लिए कुछ 'बड़े-बड़े' पिज्जा बनाए हैं. रणवीर ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपने घर के रसोई में क्या पक रहा है इसकी कुछ झलकियां शेयर कीं.

शेयर की गई वीडियो में रणवीर कह रहे हैं, "आज तो मैं दीपिका के हाथ के बड़े-बड़े पिज्जा खाउंगा." वहीं अगली तस्वीर में दीपिका को पिज्जा पर चीज डालते देखा जा सकता है, जिस पर रणवीर उन्हें चीजी लवर कह रहे हैं. तस्वीर पर रणवीर ने लिखा है, "यह चीजी लवर है".

इसके बाद अभिनेता ने 'पद्मावत' अभिनेत्री के हाथों से बनी पिज्जा की तस्वीर साझा की. वहीं एक पुरानी तस्वीर भी इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा की गई थी, जिसमें दीपिका और प्रतिष्ठित इतालवी शेफ पाओला बेसेती नजर आ रही हैं.

इस तस्वीर में वह कह रहे हैं कि "दीपिका क्लासिकली ट्रेंड हैं." ऐसा पहली बार नहीं है, जब अभिनेता ने दोनों के बारे में कुछ जानकारी साझा की हो, इससे पहले भी वह लॉकडाउन के दौरान कई पोस्ट डाल चुके हैं.