मुंबई: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई ने हाल ही में केबल बिल को कम करने के लिये अपना टैरिफ ऑर्डर बदला था.इस बदलाव से टीवी उद्योग जगत नाराज है.ट्राई की तरफ से घटाये गये दाम के विरोध में मुंबई में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन से जुड़े कई दिग्गज एक साथ आये.


ट्राई ने ब्रॉडकास्टर्स को निर्देश दिया था कि चैनलों के अधिकतम मूल्य को 19 रुपए से कम करके 12 रुपए किया जाए.टेलीविजन ब्रॉडकास्टर्स ने इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन के बैनर तले एकजुट होकर कहा कि इस फैसले से कंटेंट बनाने में मुश्किल आएगी, नौकरियों पर भी खतरा आएगा और आर्थिक विकास पर भी असर पड़ेगा.


स्टार इंडिया के प्रमुख उदयशंकर ने कहा कि इस आर्डर के दूरगामी नतीजे होंगे और कई छोटे चैनलों को अपना कारोबार बंद भी करना पड़ सकता है. ये पहली बार था कि टेलेविजन जगत से जुड़े सभी उद्योगपति एक साथ एक मंच पर आए. सभी ने कहा कि ट्राई के इस फैसले से न केवल उद्योग जगत से जुड़े लोगों को घाटा होगा बल्कि ग्राहकों को भी नुकसान होग.


ट्राई के लिए फैसले का विरोध करते हुए इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन ने कहा कि ये फैसला उनसे बिना सलाह मशविरा के बना लिया गया है और ज़बरदस्ती उनपर थोपा गया है.


इस प्रेस कांफ्रेंस में ब्राडकास्टिंग फाउंडेशन से स्टार के चेयरमैन उदय शंकर के अलावा सोनी पिक्चर्स के MD और CEO N P Singh, ZEE एंटरटेनमेंट के MD और CEO पुनीत गोयन्का, Viacom18 ग्रुप CEO सुधांशु वत्स भी मौजूद थे.