डब्ल्यूएचओ की ओलंपिक में जाने से पहले टीकाकरण की सलाह
एजेंसी | 14 Jul 2016 03:23 AM (IST)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को लोगों को रियो ओलंपिक गेम्स में जाने से कम से कम दो सप्ताह पहले मीजल्स और रुबेला का टीका लगाने की सलाह दी है. ओलंपिक गेम्स पांच से 21 अगस्त के बीच ब्राजील में आयोजित होंगे. इसके बाद सात सितंबर से 18 सितंबर तक पैरालंपिक खेलों का आयोजन होना है. अमेरिकी देशों में मीजल्स का संक्रमण साल 2002 में और रूबेला का संक्रमण 2009 में शुरू हुआ था. साल 2015 में इस क्षेत्र को रूबेला मुक्त घोषित किया गया था. पर डब्ल्यूएचओ ने चेताया है कि वायरस की मौजूदगी वाले देशों के यात्रियों से अन्य लोगों में वायरस फैलने का खतरा हो सकता है. अमेरिकी देशों के लिए डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय कार्यालय की निदेशक कैरिसा एफ. एटिने ने कहा, "मीजल्स और रूबेला से इस क्षेत्र को मुक्त रखने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हर व्यक्ति खेलों के लिए जाते वक्त पूरी तरह तैयार हो."