स्पेन के मेड्रिड क्षेत्रीय समुदाय के स्वास्थ्य प्रशासन ने देश में यौन संबंधों से जीका संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की है. मेड्रिड की एक महिला में जीका वायरस से संक्रमित हैं. महिला ने अपने पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाए थे, जो हाल ही में लैटिन अमेरिका के दौरे से लौटा था. इस संबंध में घोषणा शुक्रवार रात की गई. गौरतलब है कि लैटिन अमेरिका में जीका का सर्वाधिक प्रकोप है. महिला और पुरूष दोनों का उपचार हो रहा है. दोनों की ही हालत अच्छी बताई जा रही है. प्रशासन लैटिन अमेरिका से लौटे लोगों से कम से कम आठ सप्ताह तक यौन संबंध बनाने से बचने की सलाह दे रहा है. यह सलाह यौन संबंधों के जरिए जीका वायरस से निपटने की दिशा में दी जा रही है. स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक देश में जीका के 158 मामलों की पुष्टि की है.