स्मॉग से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय
ABP News Bureau | 09 Nov 2017 05:05 PM (IST)
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
वातावरण में मौजूद धुआं कोहरे के साथ मिलकर स्मॉग बन जाता है जिसे धुंध भी कहते हैं. गर्मी में तो स्मॉग आसमान में चला जाता है लेकिन ठंड में ऐसा नहीं होता है. इसलिए धुंए और धुंध का जहरीला मिक्सचर तैयार होता है जो स्मोक और फॉग से कहीं ज्यादा खतरनाक होता है. इन दिनों स्मॉग ही हवा में घुला हुआ है.