घने कोहरे में कर रहे हैं ड्राइविंग तो ये टिप्स आपके लिए हैं
सर्दियों में घने कोहरे के बीच ड्राइविंग करना खतरनाक होता है लेकिन ठंडी से बचने के लिए लोग अपनी गाड़ी से जाना पसंद करते हैं. ऐसे में आपको फोग और स्मॉग में बेहद सावधानी से ड्राइव करना चाहिए. आज हम आपको बता रहे हैं वे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप सुरक्षित ड्राइविंग कर सकते हैं.
लेन मार्क्स- अगर आपको कुछ भी रोड पर नहीं दिखाई दे रहा तो आप लेन मार्क्स को फॉलो करके गाड़ी चलाएं. इसके लिए गाड़ी को लेफ्ट साइड में रखें. ताकि आपको मार्क्स आसानी से दिख जाएं.
अपनी लेन पर चलें- फोग में गाड़ी चलाते समय अपनी ही लेन में चलें. बार-बार लेन बदलने से दूसरों को समस्या हो सकती है. अपनी लेन में चलने से आप किसी अनहोनी से भी आसानी से बच सकते हैं.
लो बीम लाइट हेडलैंप और फोग लैंप का उपयोग करें- ड्राइविंग के दौरान हाई बीम लाइट्स और फोग लैंप्स को इस्तेमाल करने से बचें इससे दूसरों को परेशानियां हो सकती हैं.
गाड़ी डिस्टेंस पर चलाएं- गाड़ी चलाते समय वाहनों से उचित दूरी रखें. इससे समय रहते आप सही निर्णय ले पाएंगे. कोहरे के समय डिस्टेंस थोड़ा ज्यादा मेंटेन करें. इससे आप गाड़ी को अधिक नुकसान से भी बचा पाएंगे और किसी अनहोनी को भी टाल पाएंगे.
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
कुछ जरूरी चीजें साथ रखें- कोहरे के समय अगर आप ड्राइविंग के लिए निकले हैं तो मोबाइल पूरा चार्ज रखें. इसके अलावा पानी की बोतल, टॉर्च, टूल किट, फर्स्टय एड किट, हल्कार-फुल्काक खाने का सामान, शॉल जैसी चीजें साथ रखें. ताकि गाड़ी खराब होने या दुर्घटना होने पर ये चीजें आपके काम आ सकें.
धीरे गाड़ी चलाएं- ये तो आप जानते ही हैं कि कोहरे में गाड़ी चलाना मुश्किल है तो ऐसे में आप गाड़ी धीरे चलाएं. दरअसल, कोहरे में विजिबिलिटी कम हो जाती है ऐसे में दुर्घटना होने का खतरा अधिक रहता है. आप चाहे टू-व्हीलर चला रहे हों या गाड़ी, अपनी रफ्तार धीरे रखें. कोहरे में सड़कें गीली हो जाती हैं ऐसे में स्लिप होने का भी खतरा रहता है.
ड्राइविंग के दौरान रिफलेक्टलर लाइट ऑन ना करें- हैजर्ड लाइट्स उस समय ऑन की जाती है जब थोड़ा सा कहीं खतरा हो. इमरजेंसी या जरूरत के वक्त ही हैजर्ड लाइट ऑन करें ड्राइविंग के वक्त नहीं.
कुछ देर ठहरें- अगर आपको ड्राइविंग के वक्त बिल्कुल कुछ दिखाई नहीं देता तो गाड़ी सही जगह पार्क करके कुछ देर मौसम साफ होने का इंतजार करें. गाड़ी खड़ी करने के बाद पार्किंग लाइट्स ऑन करना ना भूलें. अगर आप पार्किंग रोड के किनारे कर रहे हैं तो गाड़ी में बैठे ना रहें बल्कि बाहर आकर बैठें.
समय से पहल निकलें- अक्सर लोग सुबह के समय गाड़ी रफ्तार से इसीलिए चलाते हैं क्योंकि उन्हें ऑफिस पहुंचने में लेट हो रही होती है. ऐसे में आप समय से पहले निकलें. इससे अगर आपको रास्ते में फोग के कारण थोड़ा वक्त भी लगता है तो आपको देर ना हो और आप जल्दबाजी में गाड़ी भी ना चला पाएं.