अगर आपका बच्चा भी स्मार्टफोन से खेलता है तो उसे रोके नहीं बल्कि...
ABP News Bureau | 03 Sep 2016 08:01 AM (IST)
नईदिल्लीः यूं तो मोबाइल और इलेक्ट्रानिक गैजेट्स कम उम्र के बच्चों के लिए खतरनाक होते हैं लेकिन एक रिसर्च कुछ और ही कहती है. हाल ही में आई रिसर्च के मुताबिक, ऑटिज्म बीमारी बच्चों में है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए बच्चों को मोबाइल से खेलने दें. शोधकर्ताओं ने एक दिलचस्प रिसर्च कि जिसमें पाया कि स्मार्टफोन और आईपैड की मदद से बच्चों में होने वाली बीमारी ऑटिज्म के शुरूआती लक्षणों का आसानी से पता लगाया जा सकता है. ब्रिटेन की स्ट्रैक्टलिडे यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा की गई इस रिसर्च में देखा गया कि बच्चे स्मार्टफोन और आईपैड का इस्तेमाल करते हुए हाथों और उंगलियों का कैसे इस्तेमाल करते हैं उससे ऑटिज्म का आसानी से पता लगाया जा सकता है. आपको बता दें, बच्चों में शुरूआती ऑटिज्म का निदान कर पाना बेहद मुश्किल होता है. ऐसे में ये रिसर्च एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. हालांकि इस बीमारी के शुरूआती लक्षण जानने के लिए कई तरह के महंगे टेस्ट भी करवाए जा सकते हैं. लेकिन बच्चे पर थोड़ी सी निगरानी आपके बच्चत को बड़ी से बड़ी बीमारी होने से बचा सकती है.