राजकोट नगर निगम 'आरएमसी' ने स्वास्थ्य और स्वच्छता नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों को दंडित करने के लिए आज ‘मोबाइल कोर्ट’ शुरू किया. यह कोर्ट शहर में गंदगी फैलाने वालों को उसी जगह दंडित करेगी जहां गंदगी फैलाई गई है. प्रधान जिला जज आईसी शाह ने इस चलती फिरती अदालत- एक मिनी बस को झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें एक न्यायिक मजिस्ट्रेट, पुलिसकर्मी, एक क्लर्क और राजकोट नगर निगम का एक कर्मचारी सवार रहेंगे. आयुक्त विजय नेहरा ने कहा, ‘‘ इस मोबाइल कोर्ट के शुरू होने से इस शहर को स्वच्छ रखने के आरएमसी के प्रयास को प्रोत्साहन मिलेगा क्योंकि यह कोर्ट घटनास्थल पर ही नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडित करेगी.’’