7 दिन में तकरीबन 5 किलो वजन कम कर सकती है ये 'मिलिट्री डायट'
ABP News Bureau | 01 Jul 2016 08:38 AM (IST)
क्या आप वजन कम करने की सोच रहे है? तो आपको 'मिलिट्री डायट' यानी '3 डे डायट' को फॉलो करना चाहिए. इससे आप एक सप्ताह में 10 पाउंड यानी 4.5 किलोग्राम वजन कम कर सकते हैं. पर क्या ये सचमुच संभव है कि आप सप्ताह में 4.5 किलोग्राम और महीने में 13.6 किलोग्राम वजन कम कर लो? जी हां, निश्चित तौर पर ये संभव है. ये डायट प्लान कई लोगों ने फॉलो किया है और उसके रिजल्ट भी पॉजिटिव आएं हैं. मिलिट्री डायट बेहद सिंपल है लेकिन आपको इसे बेहद स्ट्रिक्ट तरीके से फॉलो करना है. आपको अपनी प्लेट में बहुत ही कम फूड रखना है. जानिए, क्या है मिलिट्री डायट. साभारः क्योरज्वॉय